मुंबई, 14 जनवरी (आईएएनएस)। फरहान अख्तर और अन्नू कपूर अभिनीत फिल्म ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ अब 18 जनवरी के बजाय फरवरी में रिलीज होगी।
यह फैसला बॉक्स ऑफिस पर ‘व्हाय चीट इंडिया’ और ‘फ्रॉड सैयां’ से होने वाले टकराव से बचने के लिए लिया गया है।
फिल्म ‘द फकीर ऑफ वेनिस’ करीब एक दशक पहले बनी थी। यह फिल्म बॉलीवुड में फरहान को बतौर अभिनेता लॉन्च करने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज टलती रही है।
फिल्म के निर्माता पुनीत देसाई ने आईएएनएस को बताया, “द फकीर ऑफ वेनिस को सभी मल्टीप्लेक्स से जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है। 18 जनवरी और 25 जनवरी को कई फिल्में रिलीज हो रहीं हैं।”
उन्होंने कहा कि ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और ‘सिंबा’ ने ज्यादातर स्क्रीन पर कब्जा कर रखा है, जिसके चलते मल्टीप्लेक्स साझीदारों ने फिल्म की रिलीज तारीख को बढ़ाकर एक फरवरी करने का सुझाव दिया, जो फरहान अख्तर, अन्नू कपूर और ए.आर. रहमान की इस फिल्म के लिए सही रिलीज है।