कोलोरैडो, 4 फरवरी (आईएएनएस)। डोपिंग के कारण अपने टूर डी फ्रांस के सातों खिताब गंवाने वाले पूर्व अमेरिकी स्टार साइक्लिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग अब कार दुर्घटना के एक मामले में फंस गए।
आर्मस्ट्रांग को पार्किं ग में खड़ी दो कारों को टक्कर मारकर भागने का आरोप है, तथा उन्हें जल्द ही अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर को स्की रेसॉर्ट की पार्किं ग में हुई दुर्घटना के बाद आर्मस्ट्रांग अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने से पहले ही जा चुके थे।
समाचार चैनल बीबीसी की वेबसाइट पर बुधवार को प्रसारित रपट के अनुसार, आर्मस्ट्रांग की गर्लफ्रेंड एना हैनसेन ने बाद में पुलिस को बताया कि दुर्घटना की रात वह कार में ही थीं।
हैनसेन ने इससे पहले दावा किया था कि दुर्घटना के समय कार वह चला रही थीं, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद पुष्टि की कि आर्मस्ट्रांग की वास्तव में कार चला रहे थे।
आर्मस्ट्रांग यदि बर्फीले मौसम में तेज गति से कार चलाने और दुर्घटना के बाद भागने के दोषी साबित होते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है और साथ ही 90 दिन की सजा भी हो सकती है।