लंदन, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। अपने शरीर को सुडौल बनाने के लिए टीवी हस्ती केटी प्राइस ने एक बार फिर सर्जरी कराई है, जिसके बाद वह संतुष्ट नजर आ रही हैं। वह पहले भी कई बार सर्जरी करा चुकी हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, केटी (38)अब सर्जरी के बाद अपने सुडौल शरीर से खुश व संतुष्ट हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह नीले रंग की बिकिनी पहनी नजर आ रही हैं। उन्होंने इसमें लिखा है, “अब मैं अपने शरीर के साथ बहुत खुश हूं।”
केटी ने अपने सर्जन की भी तारीफ की, जिन्होंने उनके शरीर को वह आकार दिया, जिसकी तमन्ना उन्हें लंबे अरसे से थी।
उन्होंने कहा, “प्लोवियर ने मेरी जो सर्जरी की और मुझे जो उपचार दिया, वह बेहतरीन है।”