मनीला, 1 मई (आईएएनएस)। फिलीपींस स्थित आतंकवादी समूह अबू सय्याफ ने रविवार को 10 इंडोनेशियाई नाविकों को रिहा कर दिया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ” जिस समुद्री कंपनी के लिए ये इंडोनेशियाई काम कर रहे थे और मार्च के अंत में जिसके जहाज को बंधक बना लिया गया था, उसने इनकी रिहाई के लिए शुक्रवार को अबू सय्याफ को दस लाख डॉलर की फिरौती दी।”
सूत्रों ने दावा है कि नाविकों को जोलो द्वीप के गवर्नर के निवास के सामने रविवार पूर्वान्ह अधिकारियों को सौंप दिया गया।
इस रिहाई से छह दिन पहले अबू सय्याफ ने 68 वर्षीय कनाडाई बंधक जॉन रिड्सडेल को मौत के घाट उतार दिया था।
रिड्सडेल का अपहरण पिछले साल सितंबर में हमवतन रॉबर्ट, नार्वे के कर्जतन स्कींस्टेड और फिलिपीन्स के नागरिक मार्टिस फ्लॉर के साथ किया गया था।
फिरौती की रकम नहीं मिलने पर रिड्सडेल की हत्या कर दी गई। जेहादी समूह फिरौती के लिए लगातार अपहरण कर रहा है। इसके कब्जे में अभी भी नौ विदेशी हैं।