नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। सरकार ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक कुल 65,000 रुपये के पुनर्भुगतान जारी किए हैं।
नई दिल्ली, 16 जनवरी (आईएएनएस)। सरकार ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक कुल 65,000 रुपये के पुनर्भुगतान जारी किए हैं।
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने एक ट्वीट में कहा, “अप्रैल 2015 से अबतक सीबीडीटी ने 1.98 करोड़ करदाताओं को 65,000 करोड़ रुपये के पुनर्भुगतान जारी किए हैं। यह अपने आप में एक रिकार्ड है।”
अधिया ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “पिछले महीने विशेष अभियान में 18.28 लाख करदाताओं को 1,793 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। इन करदाताओं की पुनर्भुगतान राशि 50,000 रुपये से कम थी।”
सीबीडीटी ने दिसंबर 2015 में बेंगलुरू स्थित अपने केंद्रीय प्रक्रिया केंद्र और फील्ड ऑफिसर्स से कहा था कि 50,000 से कम राशि वाले पुनर्भुगतान जारी करने में तेजी लाई जाए।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश दिया था कि छोटे पुनर्भुगतानों को जारी करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। मंत्रालय ने निर्देश दिया था कि 5,000 रुपये तक के पुनर्भुगतानों और 5,000 रुपये तक के लंबित बकाया मामलों में पुनर्भुगतानों को लंबित बकाये समायोजित किए बगैर ही जारी किए जा सकते हैं।