संयुक्त राष्ट्र, 11 जुलाई (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान सरकार और तालिबान के प्रतिनिधियों के बीच सीधी बातचीत का स्वागत किया और कहा कि यह कदम देश में शांति और सुलह की दिशा में उठाया गया कदम है।
यहां यूएनएससी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने पाकिस्तान, चीन, अमेरिका की सरकारों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा उठाए गए निर्णायक भूमिकाओं की सराहना की।
बयान के मुताबिक, सुरक्षा परिषद ने दोहराया कि शांति प्रक्रिया में महिलाओं की भूमिका व्यापक है, जैसा कि सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1325 (2000) और अन्य संबंधित प्रस्तावों में बताया गया है। परिषद ने हर स्तर पर महिलाओं की पूर्ण, समान और प्रभावकारी भूमिका की जरूरत बताई है।
परिषद के सदस्य देशों ने अफगानिस्तानको शांति, सुलह, लोकतंत्र और विकास के मामले में सहयोग देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
अफगानिस्तान सरकार की शांति संस्था, उच्च शांति परिषद (एचपीसी) और पाकिस्तान में तालिबान के प्रतिनिधिमंडल के बीच पहली वार्ता का देश और विदेशों में व्यापक तौर पर स्वागत किया गया।
अफगानिस्तान सरकार के उप विदेशमंत्री हकमत खलील करजई के नेतृत्व में चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने तालिबान के साथ वार्ता की।