गरदेज (अफगानिस्तान), 1 मई (आईएएनएस)। अफगान सरकारी बलों ने हक्कानी नेटवर्क के एक जाने-माने गुर्गे को देश के पकटिया प्रांत में मार गिराया है।
पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता सरदार वली तबसुमसेद ने कहा कि सरकारी बलों व हक्कानी नेटवर्क विद्रोहियों के बीच सैयद करम जिले में मंगलवार को भयंकर संघर्ष शुरू हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारी के हवाले से कहा कि शिरजमान उर्फ मोहम्मद उमर इस लड़ाई में मारा गया। वह पूर्वी क्षेत्र में आतंकवादी समूह के लिए खुफिया प्रमुख के तौर पर कार्य करता था।
उन्होंने कहा कि रात भर चले अभियान में कोई नागरिक या सुरक्षा कर्मी हताहत नहीं हुआ है।
हक्कानी नेटवर्क, एक अफगान आतंकवादी समूह है, जो अमेरिकी अगुवाई वाले नाटो बलों व अफगान सरकारी बलों के खिलाफ युद्ध कर रहा है।