काबुल, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत ने कहा कि वह अफगानिस्तान के साथ मजबूत रिश्ते चाहता है।
काबुल, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत ने कहा कि वह अफगानिस्तान के साथ मजबूत रिश्ते चाहता है।
टोलो न्यूज के मुताबिक विदेश मंत्रालय में सचिव सुजाता मेहता ने कहा कि अफगानिस्तान की अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों को छुएगी अगर भारत के साथ उसके रिश्ते और मजबूत हो जाएं।
मेहता ने कहा कि अफगानिस्तान की चाबहार बंदरगाह परियोजना पर भारत काम कर रहा है। यह अफगानिस्तान और मध्य एशिया के लिए वैकल्पिक पारगमन मार्ग उपलब्ध कराएगा।
मेहता ने कहा कि अफगानिस्तान को वैश्विक बाजार से जोड़ना बेहद महत्वपूर्ण है।
मेहता यहां छठे अफगानिस्तान क्षेत्रीय आर्थिक सहयोग सम्मेलन में हिस्सा लेने आई हुईं हैं।
सम्मेलन में 30 देशों और 40 अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।