काबुल, 20 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने संसद के निचले सदन का कार्यकाल बढ़ा दिया है।
यहां शुक्रवार रात जारी हुए आधिकारिक बयान के अनुसार, “अफगानिस्तान के संविधान और सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श के मुताबिक मौजूदा नेशनल एसेंबली का कार्यकाल अगले संसदीय चुनाव के परिणाम की घोषणा हो जाने तक जारी रहेगा।”
एक बयान के मुताबिक, देश में संसदीय चुनाव की तारीख की घोषणा अगले एक महीने में की जाएगी।
संविधान के अनुसार, निचले सदन का पांच वर्षीय कार्यकाल 21 जून को समाप्त हो रहा है, लेकिन नियत समय पर सरकार द्वारा चुनाव न करा पाने के कारण राष्ट्रपति ने निचले सदन का कार्यकाल बढ़ा दिया है। चुनाव न करा पाने की वजहों में से एक वित्तीय समस्या भी रही है।
पिछली बार संसदीय चुनाव 18 सितंबर, 2010 को कराए गए थे, जिसमें 2500 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी।