काबुल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के खमाब जिले में सुरक्षा बलों ने तुर्कमेनिस्तान के साथ सीमा पर लगे जिले पर फिर कब्जा कर लिया। संघर्ष में कम से कम 20 आतंकवादी मारे गए।
काबुल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के खमाब जिले में सुरक्षा बलों ने तुर्कमेनिस्तान के साथ सीमा पर लगे जिले पर फिर कब्जा कर लिया। संघर्ष में कम से कम 20 आतंकवादी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रांतीय गर्वनर लुतफुल्लाह अजीजी के हवाले से कहा, पिछले चार दिनों के भीतर खमाब जिले पर फिर से कब्जे के प्रयास के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा 20 आतंकवादी मारे गए और अन्य 10 गिरफ्तार किए गए। इसके बाद अन्य तालिबान लड़ाके आसपास के जंगलों में भाग गए।
गर्वनर ने बताया, “संघर्ष के दौरान कुल 10 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और चार अन्य घायल हुए।”
उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा बलों ने पड़ोसी जिलों कारकीन और अक्छा में आतंकवादियों का पीछा किया।