काबुल, 19 मई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में शनिवार को हुए हवाई हमलों में आतंकवादी संगठन-तालिबान के 15 सदस्य मारे गए।
सरकार ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रेसिडेंशियल इंफॉर्मेशन कोऑर्डिनेशन सेंटर के हवाले से बताया है कि सांगिन, नाद अली मुसा किला जिलों में हुए हवाई हमलों में 15 तालिबान आतंकवादी मारे गए।
सरकारी बयान में यह नहीं बताया गया है कि यह हमला अफगान एअर फोर्स ने किया था या फिर इसके पीछे नाटो के नेतृत्व वाली संयुक्त सेना का हाथ है।
हेलमंड प्रांत अफीम की खेती के लिए कुख्यात है और इस पूरे इलाके पर तालिबान का कब्जा है।
अपने लोगों के मारे जाने की इस खबर पर तालिबान ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।