काबुल, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को अफगानिस्तान की संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) की एक महिला कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शमीम खापलवाक ने यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, खापलवाक ने कहा, “कंधार प्रांत में एक अज्ञात व्यक्ति ने सुबह करीब नौ बजे यूएनएएमए कर्मचारी, तोरपिकाई अल्फात को गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।”
किसी भी संगठन या व्यक्ति ने अभी तक यूएन की महिला कर्मचारी पर हुए हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।