Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगानिस्तान में पाकिस्तानी आतंकवादी की मौत

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी आतंकवादी की मौत

इस्लामाबाद, 13 मार्च (आईएएनएस)। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए आतंकवादी संगठन जमात-उल-अहरार के एक कमांडर की अफगानिस्तान में एक अभियान में मौत हो गई। पाकिस्तान में प्रतिबंधित आतंकवादी समूह के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जियो न्यूज की रपट के मुताबिक, जमात-उल-अहरार के प्रवक्ता ने कहा कि कारी शकील और आतंकवादी कमांडर तारिक अली की गुरुवार को अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में एक अभियान में मौत हो गई। नंगरहार प्रांत पाकिस्तान की सीमा से लगा हुआ है।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक प्रवक्ता ने भी कारी शकील और तीन अन्य लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है।

उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि शकील की मौत किस जगह पर हुई है। वहीं अधिकारियों द्वारा अभी तक इस खबर की पुष्टि किया जाना बाकी है।

कारी शकील एक कमांडर था और उसे टीटीपी के राजनीतिक शूरा (परिषद) के प्रमुख के तौर पर जाना जाता था। उसने पिछले साल पाकिस्तान की सरकार के साथ असफल शांति वार्ता के दौरान तालिबान का प्रतिनिधित्व किया था।

अफगानिस्तान में पाकिस्तानी आतंकवादी की मौत Reviewed by on . इस्लामाबाद, 13 मार्च (आईएएनएस)। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए आतंकवादी संगठन जमात-उल-अहरार के एक कमांडर की अफगानिस्तान में एक अभियान में मौत हो गई। पाकिस इस्लामाबाद, 13 मार्च (आईएएनएस)। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से अलग हुए आतंकवादी संगठन जमात-उल-अहरार के एक कमांडर की अफगानिस्तान में एक अभियान में मौत हो गई। पाकिस Rating:
scroll to top