काबुल, 17 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के हेरात शहर में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौत हो गई।
एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों में चार महिलाएं, तीन पुरुष और तीन बच्चे शामिल हैं।
शवों को हेरात क्षेत्रीय अस्पताल में रखवाया गया है। अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद रफीक ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “शुरुआती जानकारी से लगता है कि रात में घर में गैस का रिसाव हुआ, जिसके कारण आग लगी और धुएं में दम घुटने से लोगों की जान चली गई।”
बचावकर्ता के अनुसार, आग में घर पूरी तरह खाक हो गया।