काबुल, 22 जून (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के तगब जिले में सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 आतंकवादी मारे गए। साथ ही 2 सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह कहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय पुलिस के प्रवक्ता अब्दुल शकीक शूराष ने बताया कि तालिबान आतंकवादियों के एक समूह ने गुरुवार रात को तगब जिले के शापिगली और नावा इलाकों में हमला शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने गोलीबारी की। दोनों के बीच यह मुठभेड़ शुक्रवार दोपहर तक चली। मारे गए अपने साथियों के 12 शवों को छोड़कर आतंकवादी भाग खड़े हुए।”
इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं, वहीं 5 आतंकवादी और पांच सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। अधिकारी ने आगे कहा, आतंकवादियों का सफाया करने के लिए अभियान जारी है।