Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » अफगानिस्तान : बडखशान के एक जिले पर तालिबान का कब्जा

अफगानिस्तान : बडखशान के एक जिले पर तालिबान का कब्जा

काबुल, 6 जून (आईएएनएस)। तालिबानी आतंकवादियों ने शनिवार को अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर बडखशान प्रांत के एक जिले को अपने नियंत्रण में ले लिया।

टोलो समाचार चैनल के मुताबिक, स्थानीय अधिकारियों ने बताया, “भीषण संघर्ष के बाद यमगन जिले को तालिबान आतंकवादियों ने सुबह अपने नियंत्रण में ले लिया।”

इस बीच, बडखशान प्रांत के उपगवर्नर गुल मोहम्मद बेदार ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि सुरक्षा बलों और तालिबानी आतंकवादियों के बीच भीषण संघर्ष अभी भी जारी है और सरकार यमगन जिले से आतंकवादियों को हटाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल भेज रही है।

दूसरी तरफ एक अधिकारी ने नाम प्रकाशित न करने की शर्त पर बताया कि सैंकड़ों तालिबान आतंकवादियों ने यमगन जिला मुख्यालय के आसपास मौजूद चेक नाके पर हमला शुरू कर दिया।

तालिबान के स्वयंभू प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि तालिबान ने यमगन जिले में सुबह 10 बजे हमला किया और सरकारी बलों को इलाके से हटा लिया गया है।

बडखशान में पिछले एक साल से तालिबान के नेतृत्व में आतंकवादी घटनाएं देखी गई हैं और आतंकवादियों ने यमगन के नजदीकी जर्म जिले में पिछले महीने 28 जवानों की हत्या कर दी थी।

अफगानिस्तान : बडखशान के एक जिले पर तालिबान का कब्जा Reviewed by on . काबुल, 6 जून (आईएएनएस)। तालिबानी आतंकवादियों ने शनिवार को अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर बडखशान प्रांत के एक जिले को अपने नियंत्रण में ले लिया। टोलो समाचार चैनल के म काबुल, 6 जून (आईएएनएस)। तालिबानी आतंकवादियों ने शनिवार को अफगानिस्तान के पूर्वोत्तर बडखशान प्रांत के एक जिले को अपने नियंत्रण में ले लिया। टोलो समाचार चैनल के म Rating:
scroll to top