काबुल, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत गजनी में एक सुरक्षा जांच चौकी पर तालिबान ने हमला कर दिया। इस हमले में अफगान सरकार समर्थक 11 आदिवासियों की जान चली गई। मुठभेड़ में सात आतंकवादी भी मारे गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता सफीक नांग ने बताया कि बीती रात अज्ञात आतंकवादियों ने अंधार जिले में जांच चौकी पर धावा बोल दिया। इसके परिणामस्वरूप घंटों तक भीषण लड़ाई चलती रही।
नाटो के नेतृत्व वाले सैनिकों से अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बलों द्वारा देश की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी संभाल लेने के बाद से पिछले कुछ महीनों से आतंकवादी संगठनों ने हमले तेज कर दिए हैं।