काबुल, 16 सितम्बर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पश्चिमी इलाके में बुधवार को हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में चार लोग मारे गए और 41 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, काबुल के पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल रहमान रहीमी ने कहा, “हमला पघमान जिले के मध्य में हुआ। आतंकवादियों ने जिले के प्रशासनिक कार्यालय की इमारत की गेट को उड़ा दिया, जिसमें चार लोग मारे गए और 41 अन्य घायल हो गए।”
रहीमी ने बताया कि पूर्वाह्न लगभग 11.20 बजे हुए विस्फोट से इमारत नष्ट हो गई और कई दुकानें और घर क्षतिग्रस्त हो गए।
रहीमी के मुताबिक, “इस हादसे में दो पुलिस अधिकारियों और एक महिला की मौत हो गई। आत्मघाती हमलावर भी विस्फोट में मारा गया।”
अनधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिले के अपराध जांच विभाग के पुलिस प्रमुख की इस हादसे में मौत हो गई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया, “घायलों में सात महिलाओं सहित चार बच्चे भी शामिल हैं। उन्हें काबुल के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।”
पघमान काबुल से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित है।
किसी भी संगठन ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
संयुक्त राष्ट्र मिशन के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष के पूर्वार्ध में सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के बीच हुए संघर्ष में लगभग 1600 नागरिक मारे जा चुके हैं और 3,300 से अधिक घायल हुए हैं।