काबुल, 19 फरवरी (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में शुक्रवार को इंटरनेशनल कमेटी ऑफ रेड क्रॉस (आईसीआरसी) के कम से कम पांच अपह्रत कर्मचारियों को रिहा कर दिया गया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, “जैसे ही प्रांतीय अधिकारियों को अपहरण के बारे में जानकारी मिली, उन्होंने और कबाइली नेताओं ने अगवा हुए कर्मियों की रिहाई के लिए प्रयास शुरू कर दिए। स्थानीय बुजुर्गो की मध्यस्थता के बाद, पांचों को वागहज जिले के चाहर देह क्षेत्र से रिहा कर दिया गया।”
गजनी में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने मंगलवार को एक सड़क के किनारे सहायता कर्मियों का अपहरण कर लिया था। अपहरण के बारे में और विवरण नहीं मिल सका है।
सहायता एजेंसी ने अपहरण के मद्देनजर प्रांत में अपने अभियान पर रोक लगा दी है।
गजनी और पड़ोसी जाबुल प्रांत में पिछले एक साल में मुख्य सड़कों पर कई लोगों को अगवा किया जा चुका है।