न्यूयार्क, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। नासा के खगोलविदों ने हवाई में हबल स्पेस टेलीस्कोप और जेमिनी टेलीस्कोप की सहायता से ब्रह्मांड के अप्रत्याशित स्थान पर एक विशाल ब्लैक होल की खोज की है, जो संकेत करता है कि यह विलक्षण वस्तु हमारी सोच से अधिक आगे है।
इस नए ब्लैक होल का वजन 17 अरब सूर्य के बराबर है। जिसकी खोज ब्रह्मांड के अव्यवस्थित आबादी वाले क्षेत्र में हुई है।
अमेरिका की युनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से इस शोध के नेतृत्वकर्ता चुंग-पेई मा ने बताया, “यह नया सुपर ब्लैक होल बड़े पैमाने के अंडाकार आकाशगंगा के केंद्र में रहता है, जिसका नाम एनजीसी 1600 है, जो ब्रह्मांड बांध (बैक वाटर) पर स्थित है। यह 20 अन्य आकाशगंगाओं का एक समूह है।”
एचजीसी 1600 अपने आकाशगंगाओं के समूह में सबसे प्रमुख है, और यह अपने समकक्षों से तीन गुना अधिक चमकदार है।
शोधार्थियों का कहना है कि ब्लैक होल पृथ्वी से लगभग 20 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। इस समूह की आकाशंगा के लिए हमारी जो भविष्यवाणी थी, यह उससे 10 गुना अधिक विशाल है।
यह शोध ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।