नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पीआर (जन संपर्क) में जुटे हैं और अभी तक कुछ भी ठोस नहीं किया है।
नई दिल्ली, 27 जनवरी (आईएएनएस)। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पीआर (जन संपर्क) में जुटे हैं और अभी तक कुछ भी ठोस नहीं किया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक रोड शो में राहुल गांधी ने कहा, “मई महीने में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार सत्ता में आई। प्रधानमंत्री तो अपने निजी पीआर में जुटे हुए हैं, लेकिन कोई ठोस काम नहीं किया गया है।”
उन्होंने कहा, “लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कब आप (मोदी) बात करना बंद कर काम करना शुरू करेंगे? कुछ पक्षपात है और गरीब के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है।”
राहुल ने कहा, “कांग्रेस गरीबों की पार्टी है। हम वापस आएंगे क्योंकि हम गरीबों के साथ खड़े हैं, उनका हाथ पकड़े हैं और उन्हें विकास के पथ पर ले जाएंगे।”
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का मतदान सात फरवरी को होगा।