मुंबई, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। अपनी फिल्मों से जुड़ी यादों को सहेजने वाले शाहरुख खान ने पुरानी यादों में खोकर खुद को आत्मविश्लेषी जैसा महसूस किया।
मुंबई, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। अपनी फिल्मों से जुड़ी यादों को सहेजने वाले शाहरुख खान ने पुरानी यादों में खोकर खुद को आत्मविश्लेषी जैसा महसूस किया।
फिल्म ‘दिलवाले’ के अभिनेता ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “25 साल के फिल्मी सफर में अपनी फिल्मों से इकट्ठे किए गए पोशाकों की सफाई कर रहा हूं। ‘कूल’ चेन से लेकर ‘फैन’ जैकेट तक। पुरानी यादें। मैंने कई किरदार निभाए, लेकिन अभी भी कुछ नहीं बना हूं।”
टीवी धारावाहिकों ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में काम करने के बाद अभिनेता ने फिल्म ‘दीवाना’ (1992) से बॉलीवुड में कदम रखा था।
अपने 25 साल के करियर में शाहरुख बॉलीवुड के ‘बादशाह’ और ‘किंग ऑफ रोमांस’ कहे जाने लगे। उन्होंने ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘वीर-जारा’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया है।
किंग खान अब आगामी फिल्म ‘रईस’ फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ नजर आएंगे।