न्यूयॉर्क, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले बुधवार को मजबूती दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जर्मनी के इंस्टीट्यूट फॉर इकॉनोमिक रिसर्च (आईएफओ) द्वारा अप्रैल के बिजनेस क्लाइमेट के नकारात्मक आंकड़े जारी किए जाने के बाद यूरो में तेज गिरावट दर्ज की गई।
न्यूयॉर्क, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले बुधवार को मजबूती दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जर्मनी के इंस्टीट्यूट फॉर इकॉनोमिक रिसर्च (आईएफओ) द्वारा अप्रैल के बिजनेस क्लाइमेट के नकारात्मक आंकड़े जारी किए जाने के बाद यूरो में तेज गिरावट दर्ज की गई।
न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते कारोबार में 1.1214 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1142 डॉलर रहा।
ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2937 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.2905 डॉलर रहा।
आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7092 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.7005 डॉलर रहा।
यूरो, पाउंड, येन समेत छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स 0.54 फीसदी की मजबूती के साथ 98.1668 पर रहा।