रालेगण सिद्धि, 11 अगस्त (आईएएनएस)। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को जान से मारने की धमकी दी गई है। एक पत्र में उन्हें यह धमकी दी गई है। पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने आईएएनएस को बताया, “हमें सात अगस्त को हाथ से लिखा एक खत मिला है। इसमें कहा गया है कि अन्ना हजारे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नाता तोड़ लें। अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।”
पत्र में कहा गया है कि केजरीवाल के राजनैतिक रूप से मजबूत होने की वजह हजारे हैं। हजारे से कहा गया है कि वह रालेगण सिद्धि में ही रहें। तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर और वामपंथी नेता गोविंद पानसरे को मौत के घाट उतारने की घटना का भी पत्र में जिक्र किया गया है।
पत्र किसी एन.जी.वी.एम की तरफ से भेजा गया है। माना जा रहा है कि इसे अहमदनगर के निमगांववाघा नामक स्थान से भेजा गया है।
हजारे ने इस पत्र पर कुछ नहीं कहा है, लेकिन उनके दफ्तर की तरफ से पुलिस से मामले की जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।