वाशिंगटन, 12 फरवरी (आईएएनएस)। दुनिया के शीर्ष गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स ने पीजीए टूर से अनिश्चितकाल के लिए विश्राम लेने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा है कि जब उन्हें लगेगा कि वह वापसी के लिए तैयार हैं तभी वह वापसी करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे वुड्स ने बुधवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर यह घोषणा की।
वुड्स ने पिछले महीने फीनिक्स ओपन के दूसरे दौर में अपने करियर का सबसे खराब 11 ओवर 82 का स्कोर किया।
वुड्स ने कहा, “अभी मुझे अपने खेल पर बहुत काम करने की जरूरत है और साथ ही मेरे लिए अहम व्यक्तियों के साथ अधिक समय बिताने की भी जरूरत है।”
वुड्स ने कहा, “गोल्फ के लिए मेरा खेल और स्कोर स्वीकार्य नहीं है। जैसा कि मैंने कहा था मैं किसी टूर्नामेंट में सर्वोच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने उतरता हूं। जब मुझे लगेगा कि मैं तैयार हूं मैं वापसी कर लूंगा।”
वुड्स अपने गृह नगर फ्लोरिडा के नजदीक होने वाले होंडा क्लासिक में हिस्सा लेना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कहा, “मैं वहां खेलना चाहता था बशर्ते मेरा खेल टूर्नामेंट के स्तर का हो।”
वर्ष का पहला मेजर टूर्नामेंट द मास्टर्स नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है। गौरतलब है कि वुड्स यहां चार बार चैम्पियन रह चुके हैं। वुड्स करियर में 14 मेजर खिताब जीत चुके हैं।