नई दिल्ली, 29 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड के ‘झकास’ अभिनेता अनिल कपूर ने यहां गुरुवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री विजय सांपला संग मिलकर इंटरनेशनल बाइसाइकल एंड फिटनेस एक्सपो (आईबीएफई) के पहले संस्करण का उद्घाटन किया।
तीन दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन प्रगति मैदान में अनिल कपूर (58) व विजय सांपला ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उनके साथ हीरो साइकिल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज मुंजाल व एडीए एक्सपो एंड इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल खुराना मौजूद थे।
अनिल ने अपने स्वस्थ शरीर का श्रेय साइकिलिंग व दौड़ने को दिया। उन्होंने फिट रहने का महत्व भी बताया।
अनिल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मेरी एक खुशहाल व स्वस्थ जीवनशैली है। मुझे फिल्मोद्योग में शामिल होने से बहुत पहले ही फिटनेस का महत्व समझ आ गया था। साइकिल चलाना व दौड़ जैसी शारीरिक गतिविधियां न केवल फिट रहने में हमारी मदद करती हैं, बल्कि हमें मानसिक रूप से भी मजबूत बनाती हैं।”
वहीं, सांपला ने एक्सपो का उद्घाटन करते हुए कहा, “यहां मौजूद होना और अपने आप में इस तरह के पहले एक्सपो का उद्घाटन करना गौरव की बात है, जो गुणवत्ता के अंतर्राष्ट्रीय मानकों के साथ आयोजित किया गया है।”