वायानाड (केरल), 20 अगस्त (आईएएनएस)। देश के कुछ खूबसूरत स्टेडियमों में से एक केरल के कृष्णागिरि स्टेडियम में खेले जा रहे पहले चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका से चौथी पारी में मिले 444 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत-ए टीम ने 73 रन पर दो विकेट गंवा दिए।
दिन का खेल खत्म होने तक अभिनव मुकुंद 32 रन और कप्तान अंबाती रायडू 13 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत अपनी दूसरी पारी में जीवनजोत सिंह (1) और अंकुश बैंस (27) के विकेट गंवा चुका है।
गुरुवार को जब खेल शुरू हुआ तो भारत-ए के लिए रायडू ने करुण नायर (9) के साथ बुधवार की अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए कुल स्कोर में 25 रन और जोड़े। बुधवार को तीन विकेट पर 122 रन से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम का चौथा विकेट 147 रनों के कुल योग पर नायर के रूप में गिरा।
इसके बाद तो जैसे विकेटों की लड़ी लग गई और अगले 22.3 ओवरों में 57 रन जोड़ने में भारतीय टीम ढेर हो गई। कप्तान रायडू ही गुरुवार को कुछ संघर्ष कर सके। उन्होंने 94 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 46 रनों की पारी खेली।
पहली पारी में श्रेयष अय्यर (49) भारत-ए के सर्वोच्च स्कोरर रहे।
दक्षिण अफ्रीका-ए के लिए डेन पिड्ट ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए।
इसके बाद ओमफिले रामेला (112) और क्विंटन डी कॉक (113) की शतकीय पारियों की बदौलत पहली पारी में 542 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम एक विकेट पर 105 रन बनाकर अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी।
पहली पारी में 50 रन बनाने वाले रीजा हेंड्रिक्स ने दूसरी पारी में भी 61 रन बनाए। भारत के लिए पहली पारी में सर्वाधिक चार विकेट लेने वाले अक्षर पटेल ने हेंड्रिक्स का एकमात्र विकेट लिया।