ढाका, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले की सुनवाई के दौरान रविवार को अदालत में उपस्थित रह सकती हैं। इस मामले में उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
‘बीडीन्यूज24’ की रिपोर्ट के अनुसार, खालिदा के खिलाफ जिया चैरिटेबल ट्रस्ट और जिया ऑर्फनिज ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों की सुनवाई रविवार को होनी है। वह पिछले तीन जनवरी से अपने गुलशन कार्यालय में रह रही हैं।
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की स्थाई समिति के सदस्य नजरुल इस्लाम खान ने बताया, “इसकी संभावना है कि पार्टी अध्यक्ष अदालत में उपस्थित हों, लेकिन यह परिस्थितियों पर निर्भर होगा।”
इस बीच, उनके एक वकील सनाउल्ला मियां ने कहा, “वह कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं। वह सुनवाई के दौरान मौजूद रहना चाहती हैं और ऐसा करेंगी। हालांकि बहुत कुछ तत्कालीन परिस्थतियों पर निर्भर होगा, जो खासकर उनकी सुरक्षा से जुड़ा है।”
जिया ऑर्फनिज ट्रस्ट में भ्रष्टाचार को लेकर खालिदा और उनके बेटे के साथ-साथ चार अन्य के खिलाफ वर्ष 2008 में मामला दर्ज किया गया था। उन पर ट्रस्ट के लिए कथित तौर पर विदेशी बैंक से मिले 2.7 लाख डॉलर के गबन का आरोप है।
जिया चैरिटेबल ट्रस्ट के मामले में खालिदा तथा तीन अन्य के खिलाफ मामला वर्ष 2011 में दर्ज किया गया था।