Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » अदालत में मुझ पर हमला करने वाले राजनीति से प्रेरित : कन्हैया

अदालत में मुझ पर हमला करने वाले राजनीति से प्रेरित : कन्हैया

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। देशद्रोह का आरोप झेल रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक वीडियो में कहा है कि पटियाला हाउस अदालत परिसर में वकीलों की जिस भीड़ ने मुझ पर हमला किया, वह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित थी और उन्होंने हमले की योजना पहले से बना रखी थी।

कन्हैया कुमार व कुछ पत्रकारों को पटियाला हाउस अदालत परिसर में 15 और 17 फरवरी को पीटा गया था।

हमले को याद करते हुए कन्हैया ने एक वीडियो में कहा है कि हमलावरों में से एक कोर्ट रूम के उस गलियारे में भी घुस आया था, जहां सुनवाई होनी थी। यह वीडियो समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन ने प्रसारित किया है।

जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष ने वीडियो में यह भी कहा है कि इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण हमलावर बच निकले।

बकौल कन्हैया, वकीलों की भीड़ हमले के लिए पहले से ही तैयार थी, क्योंकि जब वह अदालत परिसर के मुख्य द्वार पर पहुंचा तो उसने लोगों को कहते सुना कि ‘कन्हैया आ गया है।’

छात्र नेता के अनुसार, “वकीलों ने नारे लगाते हुए मुझपर हमला शुरू कर दिया। मुझे लगता है कि वे पूरी तरह राजनीति से प्रेरित थे।”

कन्हैया और जेएनयू के अन्य छात्रों पर नौ फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान देश विरोधी नारे लगाने का आरोप है। कन्हैया को 12 फरवरी को गिरफ्तार किया गया, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

अदालत में मुझ पर हमला करने वाले राजनीति से प्रेरित : कन्हैया Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। देशद्रोह का आरोप झेल रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक वीडियो में कहा है कि पटिय नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। देशद्रोह का आरोप झेल रहे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक वीडियो में कहा है कि पटिय Rating:
scroll to top