बीजिंग, 1 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद(जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर सहमति जताने के कुछ देर बाद, चीन ने बुधवार को पाकिस्तान का बचाव किया और कहा कि देश ने आतंकवाद से लड़ने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
बीजिंग, 1 मई (आईएएनएस)। पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद(जेईएम) प्रमुख मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव पर सहमति जताने के कुछ देर बाद, चीन ने बुधवार को पाकिस्तान का बचाव किया और कहा कि देश ने आतंकवाद से लड़ने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।
बीजिंग ने यह भी कहा कि वह मजबूती से पाकिस्तान का आतंकवादियों और अतिवादी ताकतों से लड़ाई लड़ने के प्रयास का समर्थन करता है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यहां कहा, “मैं यहां जोर देकर कहना चाहता हूं कि पाकिस्तान ने आतंकवादियों से लड़ने का जबरदस्त प्रयास किया है, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की पूर्ण मान्यता के योग्य है। चीन आतंकवादियों और अतिवादी ताकतों से लड़ने के पाकिस्तान के प्रयासों का लगातार समर्थन करता रहेगा।”