नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। रक्षा मंत्री मनोरहर पर्रिकर बुधवार को संसद में अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले पर बयान बयान देंगे।
वीवीआईपी हिलीकॉप्टर सौदा घाटाले से संबंधित विस्तृत जानकारियां सामने आने के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा, “मैं इस मुद्दे पर सदन में बोलूंगा।”
पर्रिकर ने कहा, “इसमें कई विशिष्ट व्यक्ति शामिल हैं, सोनिया गांधी का नाम भी सामने आया है, जिसकी रिपोर्ट आप (मीडिया) कर रहे हैं। अहमद पटेल का नाम भी है, एक परिवार का जिक्र है, लेकिन यह परिवार कौन सा है? क्या यह गांधी परिवार है या इटली का कोई परिवार है या फिर त्यागी परिवार?”