नई दिल्ली, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बुधवार को कहा कि अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले की जांच को तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाया जाएगा और कांग्रेस नेतृत्व को इसे लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है।
संसद परिसर में संवाददाताओं से रूडी ने कहा, “अगस्ता वेस्टलैंड सौदा मामले में नए तथ्य सामने आ रहे हैं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि मामले की अच्छी तरह से जांच की जाएगी और सभी मुद्दों पर विचार कर तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचा जाएगा।”
कांग्रेस ने इससे पहले सवाल उठाया था कि सरकार मामले की जांच जल्द क्यों नहीं करवा रही।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को निराधार करार दिया, वहीं उनके राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने मामले में संलिप्तता से इंकार किया।
रूडी ने कहा, “मामले की अच्छी तरह से जांच की जाएगी, जैसा कि वे चाहते हैं। उन्हें इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।”
मंत्री ने कहा कि मुद्दे को जल्द ही संसद में उठाया जाएगा।
उन्होंने कांग्रेस के उस आरोप को खारिज किया, जिसमें कहा गया है कि हत्या के मामले में फंसे इटली के दो नौसैनिक को रिहा करने के बदले गांधी परिवार से जुड़ी सूचना देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मातेओ रेंजी के साथ एक समझौता किया है।
रूडी ने कहा, “यह पूरी तरह गलत है।”
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इटली की एक अदालत के फैसले के बाद मंगलवार को सोनिया गांधी व संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की पिछली सरकार पर हेलीकॉप्टर सौदे को लेकर निशाना साधा था।
मीडिया रपटों के मुताबिक, इटली की अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि कंपनी ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर का ठेका पाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उनके सहयोगियों अहमद पटेल तथा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ लॉबिंग की।