हवाई, 18 जनवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया के गोल्फ खिलाड़ी रॉबर्ट एलेनबाई ने यहां एक बार के पास से खुद के अगवा किए जाने और फिर मारपीट तथा लूटपाट का आरोप लगाया है। एलेनबाई के अनुसार इसके बाद उन्हें एक पार्क में फेंक दिया गया।
समाचार वेबसाइट बीबीसी के अनुसार एलेनबाई ने शनिवार को बताया कि संभवत: उन्हें कोई नशीली चीज दी गई जिसके बाद शुक्रवार रात उन्हें अगवा कर लिया गया। सेना के किसी जवान ने उन्हें बाद में उनके कमरे पर छोड़ा।
एलेनबाई यहां प्रेफेशनल गोल्फ एसोसिएशन (पीजीए) टूर के सोनी ओपन में हिस्सा लेने आए थे। वह हालांकि फाइनल्स में क्वालीफाई नहीं कर सके और हवाई छोड़ने की तैयारी कर रहे थे।
एलेनबाई ने कहा, “बार में पैसे के भुगतान के बाद मैं भीड़ के बीच अपने दोस्तों से अलग हो गया। इसके बाद मैं बाथरूम गया और फिर होश में आने के बाद खुद को एक पार्क में पाया।”
एलेनबाई विश्व रैंकिंग में फिलहाल 271वें पायदान पर हैं और पीजीए टूर में चार खिताब हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।