मेलबर्न, 18 जनवरी (आईएएनएस)। भारत के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर रविवार को हुए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण आस्ट्रेलिया एकदिवसीय टीम के कप्तान जॉर्ज बेले को त्रिकोणीय श्रृंखला के अगले मैच से निलंबित किया जा सकता है।
आस्ट्रेलिया को त्रिकोणीय श्रृंखला के तहत 23 जनवरी को होबार्ट में इंग्लैंड का सामना करना है।
वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ के अनुसार, बेले की अनुपस्थिति में हाल ही में टेस्ट टीम के अस्थायी तौर पर कप्तान बनाए गए स्टीवन स्मिथ को अगले एकदिवसीय मैच की कमान भी सौंपी जा सकती है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले वर्ष नवंबर में एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि दक्षिण अफ्रीकी एकदिवसीय टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स और आस्ट्रेलिया के कप्तान बेले एक बार और धीमी ओवर गति के दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें एक मैच से निलंबित कर दिया जाएगा।
पिछले वर्ष 14 नवंबर को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण दोनों टीमों पर जुर्माना लगाया गया था।
भारत के खिलाफ रविवार को हुए मैच में आस्ट्रेलियाइ टीम ने 50 ओवरों की गेंदबाजी पूरी करने में निर्धारित समय से 26 मिनट अतिरिक्त समय लिया।
बेले को इस श्रृंखला के लिए चोटिल माइकल क्लार्क की जगह अस्थायी तौर पर कप्तान बनाया गया है।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।