मेड्रिड, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड के डिफेंडर उरुग्वे के डिएगो गोडिन चोट के कारण अगले तीन मैच नहीं खेल पाएंगे। वह बाएं पैर की जांघ में लगी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।
वह शनिवार को मालाग, 30 अप्रैल को ला लीगा में रायो वालेकानो और बुधवार को यूरोपीयन चैम्पियंस लीग में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल के प्रथम चरण में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, पिछले बुधवार को एटलेटिको बिल्बाओ के खिलाफ हुए मैच में 10 मिनट बाद ही वह चोटिल हो गए थे। एटलेटिको ने यह मैच 1-0 से जीता था।
गोडिन का शुक्रवार को एमआरआई स्कैन किया गया। मेडिकल टीम यह नहीं बता सकी कि वह कितने दिनों के लिए टीम से बाहर रहेंगे। आम तौर पर इस तरह की चोट से उबरने में दो सप्ताह का समय लगता है।