Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अखिलेश से मुलाकात अच्छी रही, जल्द ही सब सामान्य होगा : रामगोपाल | dharmpath.com

Tuesday , 26 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » अखिलेश से मुलाकात अच्छी रही, जल्द ही सब सामान्य होगा : रामगोपाल

अखिलेश से मुलाकात अच्छी रही, जल्द ही सब सामान्य होगा : रामगोपाल

लखनऊ, 15 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी उठापटक के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और शिवपाल यादव के बीच चल रही तनातनी को लेकर हर पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। रामगोपाल ने कहा कि परिवार के भीतर सब कुछ ठीक है। जल्द ही सब कुछ सामान्य हो जाएगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री आवास 5, कालीदास मार्ग से बाहर निकलने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि परिवार के भीतर सब कुछ ठीक है। मुख्यमंत्री अखिलेश से मुलाकात अच्छी रही।

रामगोपाल ने कहा कि यह झगड़ा बाहरी व्यक्ति द्वारा किया हुआ है। बाहरी व्यक्ति चाहते हैं कि पार्टी बर्बाद हो जाए। ऐसे लोग मुलायम की सरलता का लाभ उठा रहे हैं। नेताजी के इशारे पर सब कुछ ठीक हो जाएगा।

रामगोपाल से यह पूछे जाने पर कि जिस बाहरी व्यक्ति का जिक्र वह कर रहे हैं क्या वह सांसद अमर सिंह हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बीच धारणा यही है। लोगों का मानना है कि अमर सिंह की वजह से ही ऐसा हो रहा है। संभवत: बाहरी व्यक्ति वही हैं।

रामगोपाल ने कहा कि अमर सिंह कहते हैं कि वह मुलायमवादी हैं। उन्हें पार्टी से कोई मतलब नहीं है। इसलिए वह पार्टी के लिए सही नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से बहुत से बिंदुओं पर बातचीत हुई, लेकिन सभी बातें वह मीडिया के साथ साझा नहीं कर सकते।

यह पूछने पर कि क्या अमर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी? इस पर रामगोपाल ने कहा कि यह अधिकार नेताजी के पास है। वह जो कहेंगे वही होगा।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि नेताजी के फैसले के बाद मुख्यमंत्री की तरफ से इतनी जल्दी प्रतिक्रिया आ जाएगी। जब नेताजी ने अखिलेश को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाने का फैसला लिया था, तब उन्होंने अखिलेश से बातचीत की थी। अखिलेश ने कहा कि जब नेताजी सहमत हैं तो उन्हें हटाने का आदेश जारी किया जाए।

इधर, शिवपाल यादव भी गुरुवार को लखनऊ पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार स्वागत किया। हवाईअड्डा से बाहर निकलने के बाद शिवपाल ने केवल इतना ही कहा कि नेताजी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे निभाऊंगा।

गौरतलब है कि उप्र में समाजवादी पार्टी और सरकार के बीच उठापटक जारी है। दो दिन पहले अखिलेश ने दो मंत्रियों गायित्री प्रसाद प्रजापति व राजकिशोर को बर्खास्त किया। फिर अगले ही दिन उन्होंने मुख्य सचिव दीपक सिंघल को हटा दिया।

अखिलेश के इन फैसलों के बाद दिल्ली में मुलायम सिंह यादव के निर्देश पर अखिलेश यादव को सपा के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर शिवपाल को उप्र की कमान सौंप दी थी। इसके बाद अखिलेश ने फिर पलटवार किया और शिवपाल को महत्वहीन विभाग देकर उनका कद छोटा कर दिया।

अखिलेश से मुलाकात अच्छी रही, जल्द ही सब सामान्य होगा : रामगोपाल Reviewed by on . लखनऊ, 15 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी उठापटक के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने गुरुवार को मुख् लखनऊ, 15 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी उठापटक के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने गुरुवार को मुख् Rating:
scroll to top