लखनऊ, 26 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अफसोस जाहिर किया कि वे ताजमहल पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का स्वागत करने से चूक गए।
अखिलेश ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित दावत की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह शामिल हुए थे। उन्होंने लिखा, “ताजमहल पर राष्ट्रपति बराक ओबामा का स्वागत करने का अवसर चूक गया।”
उन्होंने आगे लिखा कि दुनिया के दो महान लोकतंत्रों के लोगों के बीच संपर्क और रिश्ते का हिस्सा बनना बढ़िया अनुभव रहा।
अखिलेश उन गणमान्य लोगों में शामिल थे, जिन्हें राष्ट्रपति भवन पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा और अमेरिकी की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के सम्मान में दिए गए रात्रिभोज में आमंत्रित किया गया था।
ओबामा और मिशेल सोमवार को ताजमहल देखने आगरा दौरे पर जाने वाले थे, लेकिन बाद में यह कार्यक्रम व्हाइट हाउस द्वारा स्थगित कर दिया गया।
व्हाइट हाउस ने घोषणा की कि राष्ट्रपति ओबामा सऊदी अरब के दिवंगत शाह अब्दुल्ला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे।