कराची, 8 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की कार पर गोली चलाने वाले एक आरोपी हमलावर को पुलिस ने यहां हिरासत में ले लिया है।
कराची पूर्व जोन के डीआईजी मुनीर अहमद शेख ने शनिवार को ‘डॉन डॉट कॉम डॉट पीके’ को बताया, “पुलिस ने छापा मारकर एक संदिग्ध को कैदाबाद के दाउद चौरंगी इलाके में उसके घर से हिरासत में लिया है। वह संदिग्ध उसी कार का चालक था जिसने बुधवार को अकरम की कार को टक्कर मारी थी।”
अकरम की कार से टक्कर के बाद ही उनकी टक्कर मारने वाली कार के मालिक से बहस हुई थी और उसी के बाद उसने अकरम पर गोली चलाई थी।
पुलिस ने बताया कि वसीम बुधवार को अपनी कार से नेशनल स्टेडियम जा रहे थे, जब शाह फैसल रोड पर उनकी कार पर हमला हुआ।
अकरम पर गोली चलाने के बाद हमलावर वहां से भाग गया था। अकरम को चोट नहीं आई थी।
अकरम नेशनल स्टेडियम में जारी 13 दिनों के विशेष प्रशिक्षण शिविर में तेज गेंदबाजों को प्रशिक्षण दे रहे हैं और वह अपना काम जारी रखेंगे।