बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर के जन्म दिवस 14 अप्रैल के अवसर पर अम्बेडकर नगर महू में इस वर्ष भी राज्य शासन द्वारा विशाल अम्बेडकर महाकुंभ का आयोजन किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ मंत्रालय में समारोह की तैयारियों की समीक्षा की।
इस अवसर पर वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति कल्याण राज्यमंत्री श्री हरिशंकर खटीक और मुख्य सचिव श्री आर.परशुराम भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आयोजन संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
समीक्षा में बताया गया कि जयंती समारोह गरिमायम भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाओं की तैयारियाँ तीव्रगति से की जा रही है। भोजन, विश्राम, पेयजल आदि की सुविधायें गत वर्ष के समान ही पुख्ता रहेंगी। आयोजन व्यवस्थाओं पर एक करोड़ रूपये व्यय किये जाएंगे। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं का कार्य अंतिम चरण में है। इस अवसर पर रेल प्रशासन से विशेष ट्रेने चलाने का अनुरोध भी किया गया है।
बैठक में प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति श्री मोहनराव, आयुक्त अनुसूचित जाति श्री जे.एन.मालपानी, अंबेडकर जयंती समारोह समिति के सदस्य एवं इंदौर के कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी भी उपस्थित थे।