कोलकाता, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। अगले महीने से भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप के दौरान पश्चिम बंगाल आने वाले विदेशी पर्यटकों को प्रदेश की जानकारी आसानी से मुहैया कराने के लिए बंगाल ने कई विदेशी भाषाओं में एक ऑडियो (ऑडियो सिटी गाइड) जारी करने की तैयारी की है। यह पर्यटकों को प्रदेश के बारे में जानकारी देगा।
यह ऑडियो सिटी गाइड अंग्रेजी, स्पेनिश, जर्मन, जापानी, पुर्तगाली और फ्रेंच भाषाओं में होगी।
प्रदेश के पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव अत्री भट्टाचार्य ने बताया, “हमने ऑडियो सिटी गाइड बनाने की योजना तैयार की है। यह पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) की बसों में तीन अक्टूबर से सुनाई देगी। यह फीफा विश्व कप के दौरान आने वाले पर्यटकों को सुविधा देने के लिए तैयार की जाएगी।”
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह ऑडियो सिटी गाइड रामकृष्ण मिशन इंस्टीट्यूट ऑफ कल्चर बनाएगा।
कोलकाता छह अक्टूबर से 28 अक्टबूर तक होने वाले विश्व कप के 10 मैचों की मेजबानी करेगा। इनमें फाइनल मैच भी शामिल है।