मुंबई, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। ‘लाजवंती’ और ‘ये वादा रहा’ जैसे कार्यक्रमों में अपने किरदारों के लिए प्रसिद्ध अभिनेत्री अंकिता शर्मा विभिन्न तरीकों से इस नवरात्रि को मनाने के लिए तैयार हैं।
अपने प्रशंसकों के साथ डांडिया रास खेलने और गरबे के बीट पर थिरकने के लिए वह यहां विवियाना मॉल पहुंचेंगी। हालांकि यह साधारण डांडिया रास नहीं होगा, क्योंकि त्योहारों को यहां जिम्मेदार तरीके से मनाया जाता है।
आयोजकों ने ध्वनिरहित गरबा का आयोजन करने का फैसला किया है, यहां गरबा करने वालों को हेडफोन दिए जाएंगे, जिससे वह अपने मनमुताबिक गानों का चुनाव कर झूम सकते हैं।
इस नए विचार को लेकर उत्साहित अंकिता ने एक बयान में कहा, “एक शांत तरीके से गरबा खेलने के विचार ने मुझे तुरंत उत्साहित कर दिया और मैंने तभी इसका हिस्सा बनने का फैसला कर लिया था। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि मॉल दूसरी बार इस तरह का आयोजन कर रहा है।”
वह शुक्रवार को गरबा स्थल पर पहुंचेंगी।